प्रशासन डेंगू सचेतनता का नाटक कर रहा : भट्टाचार्य

सिलीगुड़ी: डेंगू से 16 वर्षीय रौशनी माझी के निधन के बाद नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग व मंत्री गौतम देव डेंगू सचेतनता का नाटक कर रही है. नगर निगम में पिछले एक साल से काम ठप है. पार्षदों को बारिश के दौरान बिल्चिंग पावडर नहीं दिया गया. चार साल से नगर निगम में काम नहीं नाटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 7:24 AM

सिलीगुड़ी: डेंगू से 16 वर्षीय रौशनी माझी के निधन के बाद नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग व मंत्री गौतम देव डेंगू सचेतनता का नाटक कर रही है. नगर निगम में पिछले एक साल से काम ठप है. पार्षदों को बारिश के दौरान बिल्चिंग पावडर नहीं दिया गया. चार साल से नगर निगम में काम नहीं नाटक हुआ है. डेंगू से मौत इस बात की पोल खोल रहा है.

यह कहना है पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य का. दूसरी ओर माकपा समर्थक डीवाइएफआई की ओर से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में सुपर को ज्ञापन सौंपा गया.

सुपर सुबीन भौमिक से मांग की गयी कि पीड़ितों के लिए उन्नत व्यवस्था की जाए. युवाओं ने मच्छरदानी लेकर डेंगू सेचतनता का अभियान और डेंगू से प्रशासन को सचेत होने का आह्वान किया. नॉर्थ बंगाल कॉलेज होस्पिटल में डेंगू पीड़ितों के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. पीड़ितों को मेडिसिन और जेनरल वार्ड में लाया जा रहा है. दिन -प्रतिदिन की इसकी संख्या में इजाफा हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version