सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेज का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशांत दास ने बताया कि कला संकाय का परीक्षा परिणाम इस वर्ष उतना बेहतर नहीं हुआ. इस वर्ष एक लाख 12 हजार 277 परीक्षार्थी शामिल हुये थे. बीए पार्ट वन ऑनर्स में 14 हजार 354 परीक्षार्थी शामिल हुये थे, जिसका पास प्रतिशत 68.50 रहा.
गत वर्ष का पास प्रतिशत 71.45 फीसदी था. वहीं बीए जेनरल में इस वर्ष पास प्रतिशत 61.03 प्रतिशत था जबकि गत वर्ष 66.10 रहा. इस वर्ष 19.16 फीसदी परीक्षार्थियों की बढ़ोत्तरी हुई है. बीए पार्ट टू ऑनर्स में कुल 9 हजार 752 परीक्षार्थी शामिल हुये. पास प्रतिशत 83.56 फीसदी रहा. जबकि गत वर्ष 86.22 फीसदी था. बीए पार्ट टू जेनरल में इस वर्ष 83.5 फीसदी रहा जबकि गत वर्ष 85.13 फीसदी रहा.
बीएससी पार्ट वन ऑनर्स का पास प्रतिशत 53.06 फीसदी रहा. जबकि गत वर्ष 57.10 फीसदी था. बीएससी पार्ट वन जनरल का पास प्रतिशत 53.02 फीसदी रहा, जबकि गत वर्ष का पास प्रतिशत था 52.36 . पहले की तुलना में थोड़ा सुधार हुआ. वाणिज्य संकाय का परिणाम गत वर्ष की तुलना में बेहतर है. गत वर्ष बीकॉम ऑनर्स का पास प्रतिशत था 48.45 जबकि इस वर्ष का पास प्रतिशत 52.05 फीसदी.