12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिडिलाइट की नयी पेशकश

सिलीगुड़ी: पिडिलाइट की ओर से सर्वश्रेष्ठ निर्माण और जल रोधक विशेषज्ञ डॉक्टर फिक्सिट ने सीमेंट और डॉक्टर फिक्सिट एलब्ल्यू प्लस के बीच स्थायी बांड की एक मजबूत नींव पर जोर देने के लिए सिलीगुड़ी के बाजारों में अपना ऑन ग्राउंड अभियान ‘शादी का अटूट बंधन’ चलाया. इस अभियान का उद्देश्य है अंत प्रयोक्ताओं के साथ […]

सिलीगुड़ी: पिडिलाइट की ओर से सर्वश्रेष्ठ निर्माण और जल रोधक विशेषज्ञ डॉक्टर फिक्सिट ने सीमेंट और डॉक्टर फिक्सिट एलब्ल्यू प्लस के बीच स्थायी बांड की एक मजबूत नींव पर जोर देने के लिए सिलीगुड़ी के बाजारों में अपना ऑन ग्राउंड अभियान ‘शादी का अटूट बंधन’ चलाया. इस अभियान का उद्देश्य है अंत प्रयोक्ताओं के साथ संलग्नित होना और उनके घर तक यह संदेश पहुंचाना है कि जब भी कोई सीमें का उपयोग करे तो सीमेंट के साथ डॉ. फिक्सिट एलडब्लयू प्लस जरूर ही मिलाना चाहिए.

भारतीय निर्माण उद्योग के सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में से एक डॉ. फिक्सिट एलडल्यू प्लस कंक्रीट और प्लास्टर के लिए एक अद्वितीय तरल जल-रोधक सामग्री होने के साथ ही सीमेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ टॉनिक है. यह सीमेंट के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया योज्य है, जोकि इमारत का जीवन बढ़ाता है. इसके उपयोग से दीवार में न कोई दरार, न कोई रिसाव और न ही स्टील की सलाखें में कोई जंग लगेगा.

जहां सीमेंट का उपयोग होता है, उन सभी जगहों में जैसे इमारत की नींव से शुरू कर छत के ऊपर तक हर तरफ इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका उपयोग बेसमेंट, पानी की टंकी और पानी को प्रतिधारित करने वाली संरचनाओं बाथरूम और बालकनी, हौदी ओर नालियों में इस्तेमाल होने वाले कंक्रीट और बालू-सीमेंट मोर्टार की जल रोधकता के लिए किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें