छिटपुट घटनाओं के बीच निगम चुनाव शांतिपूर्ण, कई मतदान केंद्रों से दर्जन भर उपद्रवी गिरफ्तार
सिलीगुड़ी. छिटपुट घटनाओं के बीच आज सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न रूप से संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण चुनाव हेतु इस बार सिलीगुड़ी में स्टेट आम्र्ड पुलिस के अलावा केंद्र के निर्देश पर बीएसएफ व एसएसबी के जवानों को भी मुश्तैद किया गया था. कई मतदान बूथों पर गड़बड़ी व उत्तेजना फैलाने के उद्देश्य से […]
सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने 28 नंबर वार्ड के एक मतदान केंद्र से आठ, आठ नंबर वार्ड के खालपाड़ा स्थित सिलीगुड़ी हिंदी हाइ स्कूल फॉर गल्र्स के मतदान केंद्र से एक व अन्य बूथों से भी उपद्रवियों को गिरफ्तार किये जाने क ी पुष्टि हुई है. दूसरी ओर, आज सुबह 24 नंबर वार्ड के 10 नंबर बूथ में अपने निर्धारित समय से एक घंटे पांच मिनट की देरी से मतदान शुरु हुआ.
इस बूथ में चुनाव कर्मचारी की लापरवाही से ही मतदान में घंटे भर की देरी हुई. एक चुनाव अधिकारी के अनुसार, एक कर्मचारी ने सुबह सात बजे एक इवीएम का क्लोजर बटन दबा दिया जिससे मशीन में गड़बड़ी हो गयी. बाद में ऑपरेटरों के माध्यम से मशीन ठीक हुई और 8.05 बजे मतदान शुरु हुआ. इस बूथ में मतदान की अवधि भी एक घंटा पांच मिनट बढ़ा दी गयी. मतदाताओं को भी मतदान के लिए पंक्ति में खड़े होने की अंतिम समय अपराह्न तीन बजे से बढ़ाकर 4.05 बजे कर दी गयी. अधिकांश बूथों पर देर शाम तक मतदाता मतदान के लिए पंक्ति में खड़े रहे. चुनाव आयोग ने बताया है कि 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है.