मालदा: लापता होने के तीन दिन बाद गंगा नदी के तट से माकपा संचालित बांगीटोला ग्राम पंचायत प्रधान को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया. ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान परिमल चौधरी को अस्वस्थ्य हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया. बांगीटोला ग्राम पंचायत के चौधरीटोला इलाके के निवासी परिमल चौधरी पेशे से लघु व्यवसायी है.
बांगीटोला ग्राम पंचायत बोर्ड गठन के बाद परिमल चौधरी ने 12 दिनों तक प्रधान पद का दायित्व संभाला. बीते शनिवार को परिमल चौधरी ग्राम पंचायत ऑफिस से लौटकर घर नहीं आये. रविवार सुबह उनकी पत्नी सीमा चौधरी ने मोथबाड़ी पुलिस आउटपोस्ट में उनके पति के लापता होने की शिकायत दर्ज की. आज सुबह कालियाचक दो नंबर ब्लॉक के डेलकोरा नदी में जब कुछ मछुआरे मछली पकड़ रहे थे, तब उन्होंने पंचायत प्रधान को बेहोशी के हालत में तट पर परे रहते देखा.
इधर कालियाचक दो नंबर पंचायत समिति के सदस्य व माकपा के अब्दुल मति ने कहा कि किसी के साथ परिमल चौधरी का कोई विवाद नहीं हुआ था. प्रधान बनने के बाद से अचानक काम का दबाव बढ़ जाने से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हो गये थे. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि परिमल चौधरी अस्वस्थ्य रहने के कारण उनसे पूछताछ नहीं हो पायी. उनके स्वस्थ्य होते ही पूरे मामले का पर्दाफाश हो जायेगा.