मालदा: मालदा के बाढ़बहुल क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निकट मदद की गुहार लगाने का निर्णय लिया है. पीड़ितों ने मालदा के जिलाशासक को ज्ञापन के जरिए कहा कि मुख्यमंत्री ने जंगलमहल व हपाड़ के लोगों को जिस तरह से सहायता की हैं ठीक उसी तरह मुख्यमंत्री को उनकी भी मदद करनी होगी.
आज मालदा गंगा विध्वस्त जनकल्याण फाउंडेशन नामक एक संगठन की ओर से कालियाचक, मानिकचक गंगा नदी के तटवर्ती इलाके के लोगों को लेकर मालदा शहर में एक जुलूस निकाला गया.
संगठन के जिला सचिव आकामाउल हक ने कहा कि कालियाचक दो नंबर ब्लॉक के पंचानंदपुर, कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक के शोभापुर, पारदेनापुर, मानिकचक ब्लॉक के पांच ग्राम पंचायत इलाके के लाखों लोग बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए हैं. बाढ़ पीड़ितों को खाना नहीं मिल रहा है. उनके पास काम नहीं है. संगठन की ओर से चेतावनी दी गयी है कि अगर जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं की गयी.