सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 93वीं बटालियन की ओर से भारत-बांग्लादेश के सीमा बीओपी बत्रभाड़ा इलाके के स्कूलों में बेंच, टेबल, किताब व कॉपी का वितरण किया गया.
उक्त सामाग्री का वितरण 93 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर बीसी नायर के उपस्थिति में की गयी. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रें में शिक्षा को और भी बेहतर करने के लिए बीएसएफ की ओर से ऐसा कमद उठाया गया हैं.