सिलीगुड़ी : राष्ट्र सेवा के लिए सबको एक मंच पर लाने के लिए स्वामी विवेकानंद श्रद्ध शति समारोह, उत्तर बंग की ओर से आगामी आठ सितंबर को ‘ भारत जागो दौड़’ का आयोजन किया गया है. यह दौड़ बाघाजतीन पार्क से सुबह सात बजे से शुरू होगा. अब तक 1500 युवा इस दौड़ के लिए पंजीयन करा चुके है.
9933908989 डायल करके 16 से 40 आयु वर्ग के युवा इसमें भाग ले सकते है. यह दौड़ साढ़े तीन किलोमिटर की होगी. बाघाजतीन पार्क, कोर्ट मोड़, सेवक रोड, पानीटंकी मोड़, पाकुड़तला मोड़, भुटिया मार्केट से होकर पुन: बाघाजतीन पार्क में जमा होगी. यह जानकारी सिलीगुड़ी जिला आयाम प्रमुख मनीष अग्रवाल ने गुरूवार को प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि 70 स्कूलों से बात हो चुकी है. देश भर में आठ से 15 सितंबर तक 600 जगहों पर 30 लाख युवा इस दौड़ में भाग लेंगे. स्वामी विवेकानंद के आदर्श से ही समाज में राष्ट्र नव निर्माण का अलख जगाया जा सकता है. प्रेस–वार्ता में आशिष सिंघल, प्रगति करनानी,अमर कृष्ण भद्र सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.