एसीपी की हालत में सुधार
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग से बुधवार को लॉ एंड ऑडर संभालेन के बाद लौट रहे सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के आम्र्ड पुलिस के एसीपी अरिजीत गोस्वामी की गाड़ी रोहिणी के निकट अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गयी थी. इस दौरान एसीपी अरिजीत गोस्वामी उनका अंगरक्षक व वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. […]
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग से बुधवार को लॉ एंड ऑडर संभालेन के बाद लौट रहे सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के आम्र्ड पुलिस के एसीपी अरिजीत गोस्वामी की गाड़ी रोहिणी के निकट अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गयी थी.
इस दौरान एसीपी अरिजीत गोस्वामी उनका अंगरक्षक व वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. एसीपी का इलाज सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिगहोम में चल रहा हैं. जहां इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया हैं.
इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहा कि एसीपी अरिजीत की हालत में पहले से काफी सुधार हैं. वह खतरे से बाहर हैं. वहीं उनके अंगरक्षक व वाहन का चालक भी ठीक हैं.