सिलीगुड़ी : गोरखालैंड आंदोलन की आग से पिछले चार–पांच से पहाड़ जल रहा था. पूर्व मुख्यंमत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का टाइगर का हिल देखने का सपना अधूरा ही रह गया. पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य समतल में जितना बोल लें, लेकिन पहाड़ पर जाने की झमता उनमें भी नहीं थी.
लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालिम्पोंग में जाकर बता दिया कि वह इन आंदोलन और आग से निपटना जानती है. मुख्यमंत्री के जाने के बाद अब उनके नेता भी पहाड़ पर जाकर रैली निकालेंगे. और अपना दम दिखायेंगे. पहाड़ पर उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव जायेंगे और विकास का मुद्दा उठाकर रैली करेंगे.
मंत्री गौतम देव ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम का विकास ठप है. किसी तरह का काम नहीं हो रहा है. डेंगू के रोकथाम में यह मेयर असफल है.
नगर निगम अभियान को लेकर शुक्रवार को एयरव्यू मोड़ से रैली निकाली जायेगी. वह नगर निगम में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने आगे बताया कि वार्ड 31 में चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. हम कोशिश करेंगे कि 11 नं. वार्ड का चुनाव भी इसी दिन हो. हम इसके लिए राज्य सरकार से अपील करेंगे.