नगर निगम चुनाव में वाम मोरचा को 23, तृणमूल समेत विपक्षियों को 24 सीटें मिली है. तृणमूल कांग्रेस सिलीगुड़ी में नगर निगम बोर्ड गठन करने के की पहल करेगी. यह बातें मंत्री ने आज राजगंज के केबलपाड़ा हाईस्कूल मैदान में आयोजित एक राजनीतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.मंत्री ने कहा कि विपक्षियों के साथ गठबंधन कर वाम मोरचा ने सिलीगुड़ी मॉडल के नाम पर लाल राजनीति शुरू कर दी है.
तृणमूल समर्थकों पर किये गये अत्याचार के खिलाफ आज सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रतिवाद जुलूस का आह्वान किया गया है. मंत्री ने माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य को हत्यारा व आतंक के नायक की संज्ञा दी. उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव मेंवाम मोरचा ने 23 सीटें हासिल की है. तृणमूल कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ कर 17 सीटें हासिल की है. जबकि पिछले नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर 15 सीट हासिल की थी.इस बार चुनाव में तृणमूल का परिणाम अच्छा नहीं हुआ, लेकिन तृणमूल कांग्रेस जहां तीन सीटों पर तृतीय स्थान पर है, वहीं वाम मोरचा 10 सीटों पर तीसरे स्थान में है.