मारवाड़ी युवा मंच ने नेपाल में लगाया राहत शिविर
सिलीगुडी. मानवता पर जब जब संकट आया है मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने डट कर उसका मुकाबला किया है. देश में जब जब प्राकृतिक आपदाओ ने तबाही मचाई है, मंच के कार्यकर्ता सदैव तत्पर रहते हैं.इसी क्रम में आज अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच की सिलीगुडी शाखा के द्वारा सिलीगुडी के उदार दानदाताओ के […]
सिलीगुडी. मानवता पर जब जब संकट आया है मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने डट कर उसका मुकाबला किया है. देश में जब जब प्राकृतिक आपदाओ ने तबाही मचाई है, मंच के कार्यकर्ता सदैव तत्पर रहते हैं.इसी क्रम में आज अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच की सिलीगुडी शाखा के द्वारा सिलीगुडी के उदार दानदाताओ के सहयोग से तकरीबन 30 लाख रूपये की राहत सामग्री को चार ट्रको में लोड कर नेपाल रवाना किया गया.दाजिर्लिंग के एस एस आहलुवालिया झंडी दिखा कर इन ट्रकों को रवाना किया.
इस अवसर पर आज स्थानीय बर्दवान रोड स्थित मारवाडी युवा मंच कार्यालय परिषर में शाखा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सचिव संदीप घोषाल तथा अन्य सदस्यों सहित मुस्कान शाखा की ओर से अध्यक्षा किरण मालपानी,सेवक शाखा से अध्यक्ष विजय अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के राष्ट्रीय सहायक मंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि खाने पीन का सामान एवं दवाइयां इत्यादि ले कर काठमांडू जा रहे हैं.वहां उपस्थित सिलीगुडी के नोडल पॉइंट के संयोजक अतुल झंवर ने बताया की सिलीगुडी शाखा से उमेश गर्ग, परमेश्वर केजरीवाल,नितिन गोयल,शरद सरावगी के साथ आज नेपाल रवाना हो रहे हैं. मारवाडी युवा मंच सिलीगुडी शाखा के जनसपर्क अधिकारी संजय शर्मा ने बताया की हम लोग इस बात के लिए सचेष्ट हैं कि हम वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचें व उन दुर्गम स्थानों पर अपनी सेवा दें जहां इसकी सबसे अधिक जरूरत हो.