मालदा: गौड़ लिंक ट्रेन के देर से पहुंचने से नाराज यात्रियों ने पुरातन मालदा स्टेशन पर तोड़फोड़ किया. इस वजह से कई ट्रेनों के यातायात पर असर पड़ा. यह घटना कल रात 10 बजेकी है. पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के डीआरएम रवींद्रनाथ गुप्ता ने बताया है कि लिंक ट्रेन रोज ही देर से आती है. इसके लिए एनएफ रेलवे जिम्मेदार है.
कई बार एनएफ रेलवे को कहा गया है कि इस ट्रेन को सही समय पर चलायें. एनएफ रेलवे की ओर से लिंक ट्रेन के बदले एक नयी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. यह फिलहाल विचाराधीन है. लिंक ट्रेन के देर से पहुंचने के बाद जब लोग स्टेशन पहुंचे तो लोगों को बताया गया कि गौड़ एक्सप्रेस सियालदह के लिए रवाना हो चुकी है.
इस ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं. ट्रेन के चले जाने के खबर सुन कर यात्री भड़क गये. नाराज लोगों ने स्टेशन मैनेजर के दफ्तर में घुस कर तोड़फोड़ की. रात 12 बजे तक यात्रियों ने स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया. रात 12 बजे के करीब मालटा टाउन स्टेशन पर लिंक ट्रेन को उत्तर बंग एक्सप्रेस से जोड़ कर सियालदह के लिए रवाना किया.