17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में मारपीट

जामुड़िया : भूमि विवाद में जामुड़िया नगरपालिका के वार्ड 9 के मिहिरडांगा के रामचंद्र भारती व उनकी बहुरानी दुर्गा भारती समेत परिवार के अन्य सदस्यों की पड़ोसी ने रविवार को पिटाई कर दी. भारती परिवार ने जामुड़िया थाना में पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी मनोज पासी, मोनू पासी, मोहन पासी तथा […]

जामुड़िया : भूमि विवाद में जामुड़िया नगरपालिका के वार्ड 9 के मिहिरडांगा के रामचंद्र भारती उनकी बहुरानी दुर्गा भारती समेत परिवार के अन्य सदस्यों की पड़ोसी ने रविवार को पिटाई कर दी.

भारती परिवार ने जामुड़िया थाना में पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी मनोज पासी, मोनू पासी, मोहन पासी तथा सहयोगी लखेश्वर मुमरू को हिरासत में ले लिया है जबकि दुर्गा भारती को इलाज के लिए अक्खलपुर स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया है.

रामचंद्र भारती ने बताया कि वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बैठकर चाय पी रहे थे. उसी वक्त घर के समीप एक सब्जी बारी पर कब्जा करने के लिए उनके पड़ोसी मनोज पासी तथा उसके भाई मोहन मोनू पासी तथा दोस्त लक्खेश्वर मुमरू ने धावा बोल दिया और गालीगलौज करते हुए मेरे पुत्र सुरेश भारती को खींचकर जंगल की ओर ले जाने लगे.

विरोध करने पर उनके घर की महिलाओं ने मेरी पत्नी नमिता भारती की पिटाई कर दी एवं गर्भवती बहू दुर्गा के पेट में लात मारी. पुत्री सबिता के ऊपर हंसुआ से वार किया गया. इस कारण उसे गंभीर चोट लगी हैं. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा चारों को हिरासत में लिया.

इधर पुलिस के चंगुल से आरोपियों को छुड़ाने के लिए स्थानीय आदिवासी मुहल्ला के निवासियों ने जामुड़िया थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें