पानागढ़ : हत्या, बलात्कार, प्रताड़ना सेमहिलाओं की सुरक्षा को लेकर सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति, कांकसा जोनल ने रविवार को पानागढ़ कम्युनिटी सेन्टर हॉल में 11वां सम्मेलन आयोजित किया.
यहां आने से पूर्व कांकसा जोनल कार्यालय से महिला प्रतिनिधियों ने एक विशाल जुलूस निकाला. जुलूस पानागढ़ बाजार की परिक्रमा करते हुए सम्मेलन स्थल पहुंचा. यहां शहीद वेदी पर जिला कमेटी समेत सीपीएम के विभिन्न जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण किया.
करीब साढ़े पांच सौ प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान मंच अध्यक्ष सतरुपा मुखर्जी को बनाया गया. दो छात्राओं मनीषा गोराई तथा तुहिना माझी ने नृत्य प्रस्तुत किये. मंच पर भारती घोषाल(जिला सचिव), मणिमाला दास, हीरा दे, अल्पना चौधरी(विधायक), प्रभाती तिवारी, वंदना मंडल(कांकसा जोनल सचिव) आदि उपस्थित थीं.
भारती घोषाल ने कहा कि समूचे देश में महिलाएं, युवतियां तथा बच्चियां हवस का शिकार हो रही हैं. महिलाओं पर जुल्म काफी बढ़ा है. भ्रूण हत्या अपने चरम पर है. बलात्कार की घटनाएं तो खबरों की सुर्खियां जैसे बन गयी हैं.
राजस्थान, पंजाब आदि प्रांतों में भ्रूण हत्याएं सबसे ज्यादा बढ़ी है. पश्चिम बंगाल में आदिवासी समुदाय के लोग भूखे मर रहे हैं. तृणमूल सरकार की अदूरदर्शिता के कारण राज्य में भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
राजनीतिक हित के नाम पर महिलाओं की इज्जत लूटी जा रही है. महिला मुख्यमंत्री को शासन में भी महिलाओं के विकास की बातें कोसों दूर हैं. अन्य महिला प्रतिनिधियों ने अपने वक्तव्य रखें. मौके पर माकपा नेतागण भी उपस्थित थे.