आसनसोल में मेडिकल कॉलेज

आसनसोल : आसनसोल में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण को लेकर टेक्नो ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक सत्यम राय चौधरी, प्रबंध निदेशक के कारपोरेट सचिव विश्वरंजन सरकार, प्रबंधक (प्रोजेक्ट व हॉस्पिटलिटी) अरिंदम मुखर्जी, सहायक महाप्रबंधक (मार्केटिंग व मैनेजमेंट स्टडी) कौशिक सरकार ने रविवार को आसनसोल का दौरा किया. उनके साथ राज्य के कृषि मंत्री मलय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 12:19 AM

आसनसोल : आसनसोल में मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण को लेकर टेक्नो ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक सत्यम राय चौधरी, प्रबंध निदेशक के कारपोरेट सचिव विश्वरंजन सरकार, प्रबंधक (प्रोजेक्ट हॉस्पिटलिटी) अरिंदम मुखर्जी, सहायक महाप्रबंधक (मार्केटिंग मैनेजमेंट स्टडी) कौशिक सरकार ने रविवार को आसनसोल का दौरा किया.

उनके साथ राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक, एमएमआइसी अनिमेष दास, आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, सहायक अधीक्षक (नन मेडिकल) कनकन राय आदि मौजूद थे. अधिकारियों की टीम ने पहले जुबली मोड़ के निकट स्थित जमीन का चयन किया. यहां 20 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. इसके बाद कंपनी पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल के विभिन्न विभागों वार्डो के साथसाथ संसाधनों का जायजा लिया.

विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिला अस्पताल के साथ कंपनी का कुछ दिनों तक टाइअप होगा. ताकि जूनियर डॉक्टर यहां प्रैक्टिल कर पाये. सहायक महाप्रबंधक श्री सरकार ने बताया कि राज्य सरकार पीपीपी मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण को बढ़ावा दे रही है. कंपनी आसनसोल में राज्य का पहला मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर प्रयासरत है.

वर्ष 2015- 16 से मेडिकल कॉलेज शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि आसनसोल में कंपनी विश्वस्तरीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलेगी. इसके लिए सरकार के लैंड बैंक से 20 एकड़ जमीन की खरीदारी की जायेगी. मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के सभी नियमकानून को ध्यान में रखते हुए यहां यह संस्थान खोला जायेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव शीघ्र राज्य सरकार को भेजी जायेगी.

विद्यापति पर्व समारोह एक दिस. को

आसनसोल. मुर्गासोल में मिथिला चेतना परिषद की बैठक में एक दिसंबर को आसनसोल रवींद्र भवन में विद्यापति पर्व समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. इसमें देश भर के प्रसिद्ध मैथिली कलाकारों का समागम होगा. मैथिली भाषी एवं मिथलांचल के लोगों में विद्यापति पर्व समारोह को लेकर काफी उत्साह है.

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मिथिला चेतना परिषद के अध्यक्ष नारायण झा एवं सचिव शंभूनाथ झा सक्रिय है.

Next Article

Exit mobile version