1200 से अधिक आरोपी अरेस्ट

सिलीगुड़ी : पहाड़ पर पुलिस ने गिरफ्तारी अभियान और भी तेज कर दी हैं. 29 जुलाई से अभी तक पहाड़ में लगभग 1200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चूकी हैं. जिसमें गोरखा जन मुक्ति मोरचा के कई नेता शामिल हैं. पहाड़ में जितने भी अलग–अलग मामलों में वारेंटी है उन सभी की गिरफ्तारी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 2:13 AM

सिलीगुड़ी : पहाड़ पर पुलिस ने गिरफ्तारी अभियान और भी तेज कर दी हैं. 29 जुलाई से अभी तक पहाड़ में लगभग 1200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चूकी हैं. जिसमें गोरखा जन मुक्ति मोरचा के कई नेता शामिल हैं.

पहाड़ में जितने भी अलगअलग मामलों में वारेंटी है उन सभी की गिरफ्तारी पर पुलिस की विशेष नजर हैं. दार्जिलिंग के एसपी कुणाल अग्रवाल ने कहा कि गिरफ्तारी का सिलसिला अभी थमा नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि कि गुरुवार की रात गोरखा जन मुक्ति मोरचा का फाइनेंसर बीजी का फंड मैनेजर अशोक पेरिवाल को गिरफ्तार किया गया हैं. यह कालिंपोंग का रहने वाला हैं. इसे साथ ही देर रात को और 34 लोगों को अलगअलग मामलों में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि पहाड़ के जितने भी अलगअलग मामलों में आरोपी है उनकी गिरफ्तारी हो रही हैं. किसी हाल में आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा.

उन्होंने कहा कि पहाड़ पूरा ही पुलिस के घरे में हैं. पहाड़ को अशांत करने वालों पर पुलिस की गाज गिरेगी.

Next Article

Exit mobile version