15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंत कर्वा के भजन संकलन का विमोचन होगा

सिलीगुड़ी: आगामी 13 मई को श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव पर रक्तदान, सत्संग एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय सिटी गोर्डेन, सेवक रोड में किया गया है. इस कार्यक्रम के संयोजक बसंत कर्वा ने बताया कि इस अवसर पर उनके द्वारा रचित एवं गाये हुए भजनों के प्रथम एलबम ‘विश्वमोहिनी’ का विमोचन भी शाम को […]

सिलीगुड़ी: आगामी 13 मई को श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव पर रक्तदान, सत्संग एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय सिटी गोर्डेन, सेवक रोड में किया गया है.

इस कार्यक्रम के संयोजक बसंत कर्वा ने बताया कि इस अवसर पर उनके द्वारा रचित एवं गाये हुए भजनों के प्रथम एलबम ‘विश्वमोहिनी’ का विमोचन भी शाम को सत्संग के दौरान होगा. बसंत कर्वा 1998 से ही आर्ट ऑफ लीविंग से जुड़े हैं एवं प्रत्येक साप्ताहिक एवं अन्य सत्संगों का सिलीगुड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों में गायक के रूप में प्रतिनिधित्व करते हैं.

1995 में श्री कर्वा को उत्तर बंग नाट्य जगत ने उनके द्वारा रचित एवं गाये हुए गीतों, गजलों के लिए ‘गुणीजन संवर्धना’ पुरस्कार से सम्मानित किया था. इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं ने समय-समय पर उन्हें गायन एवं कविता लेखन के लिए पुरस्कृत किया है.सौम्य ज्योति घोष के संगीत निर्देशन में इस एलबम की रिकार्डिग की गयी है. इसमें कोलकाता एवं मुंबई के जाने माने संगीतकारों ने संगीत दिया है. शहनाई, सितार, गीटार, वायलिन, बांसुरी एवं अन्य वाद्य यंत्रों का अद्भूत संगम इस एलबम में चार चांद लगाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें