समतल में आज 12 घंटा बंद

सिलीगुड़ी: गोजमुमो ने नौ और दस सितंबर को पहाड़ खुलने की घोषणा की, उसके तुरंत ही समतल में 12 घंटे का बंद बुलाया गया. यह बंद ऑल इंडिया नम: शुद्र विकास परिषद की ओर से बुलाया गया है. परिषद के महासचिव मुकुल चंद वैरागी ने बताया कि बंद की सफलता के लिए हम मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 7:56 AM

सिलीगुड़ी: गोजमुमो ने नौ और दस सितंबर को पहाड़ खुलने की घोषणा की, उसके तुरंत ही समतल में 12 घंटे का बंद बुलाया गया. यह बंद ऑल इंडिया नम: शुद्र विकास परिषद की ओर से बुलाया गया है. परिषद के महासचिव मुकुल चंद वैरागी ने बताया कि बंद की सफलता के लिए हम मंगलवार को दोपहर 12 बजे वेनश मोड़ से हजार कार्यकत्र्ताओं को लेकर शहर में महारैली निकालेंगे.

उन्होंने बताया कि बंद से जरूरी सेवाओं में बाधा नहीं डाला जाएगा. साथ ही जहां डेंगू के लिए शिविर, छिड़काव का कार्य चल रहा है, उसे नहीं रोकेंगे. उन्होंने अपने आंदोलन के विषय में बताया कि विमल गुरूंग बार-बार बंग-भंग की बात कर रहा है.

पहाड़ और समतल के मधुर संबंध में जहर घोल रहा है. उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उसके ऊपर दर्जन से ऊपर अपराधिक मामले है. हमने राज्पाल को भी आवेदन किया है कि ऐसे अपराधी से कोई बातचीत न करें. इसे अधिक तवज्जो देने की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि बंगाल को हम किसी हाल में बंटने नहीं देंगे. राज्य और केंद्र के झगड़े में आम आदमी पीस रहा है. हम अपनी माटी का बंटवारा नहीं चाहते.

Next Article

Exit mobile version