पांच लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार

मालदा: इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने पांच लाख रुपये नकली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम समीउल शेख (28) है. वह कालियाचक के श्रीपुरखानपाड़ा गांव का रहनेवाला है. गोपनीय सूत्रों से मिली खबर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मधुघाट इलाके से उसे गिरफ्तार किया. भोर में मधुघाट मोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

मालदा: इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने पांच लाख रुपये नकली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम समीउल शेख (28) है. वह कालियाचक के श्रीपुरखानपाड़ा गांव का रहनेवाला है. गोपनीय सूत्रों से मिली खबर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मधुघाट इलाके से उसे गिरफ्तार किया. भोर में मधुघाट मोड़ के पास वह बस पकड़ने के लिए इंतजार कर रहा था.

वहां से मालदा टाउन स्टेशन जाता व वहां से ट्रेन पकड़ कर उसके कोलकाता जाने की बात थी. लेकिन उसके पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. नकली नोट सभी 500 व 1000 रुपये के थे. पूछताछ में उसने बताया है कि पुराणपाड़ा गांव के टूनु शेख नामक एक व्यक्ति ने उसे पांच लाख रुपये का नकली नोट दिया था. उक्त नोट को सियालदह में एक व्यक्ति को देने की बात थी.

पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया है कि एक कपड़े के बैग में उक्त नोट रखे गये थे. इसमें 500 रुपये के तीन लाख व 1000 रुपये के दो लाख के नकली नोट थे. पुलिस का अनुमान है कि गिरफ्तार युवक कूरियर के हिसाब से ही काम करता था. टूनु शेख को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है.

Next Article

Exit mobile version