हथियार के साथ पांच डकैत गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने कल देर रात हथियार के साथ पांच डकैतों को गिरफ्तार किया. ए रवींद्रनाथ (एडीसीपी) ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार डकैतों के नाम बाबूलाल चौधरी, विश्वनाथ मंडल, जयदेव बसाक, मोहम्मद रज्जाक व बाली परिहार है. ये सभी बिहार का रहनेवाला है. उन्होंने […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने कल देर रात हथियार के साथ पांच डकैतों को गिरफ्तार किया. ए रवींद्रनाथ (एडीसीपी) ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार डकैतों के नाम बाबूलाल चौधरी, विश्वनाथ मंडल, जयदेव बसाक, मोहम्मद रज्जाक व बाली परिहार है.
ये सभी बिहार का रहनेवाला है. उन्होंने कहा कि इनके पास से एक शटर तीन पिस्तौल, 12 कारतूस, बड़ा चाकू, लोहे का रड व दो मोबाइल बरामद किया गया है. कल रात जलपाईमोड़ के पास इन्हें गिरफ्तार किया गया. इनकी यहां डकैती की योजना थी. इसके लिए ही ये लोग यहां इक्टठा हुए थे. डकैती के पूर्व ही पुलिस ने इन्हें धर-दबोचा. इनसे पूछताछ की जा रही है.