युवा कांग्रेस ने विकास दफ्तर का घेराव किया
सिलीगुड़ी: जलपाईगुड़ी लोकसभा युवा कांग्रेस ने आज उत्तर बंगाल विकास दफ्तर का घेराव किया. कांग्रेस नेताओं ने इस अवसर पर ज्ञापन भी सौंपा व उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का पुतला भी फूंका. जलपाईगुड़ी लोकसभा के युवा कांग्रेस के जिला कमेटी के अध्यक्ष चंदन घोष, सैकत चटर्जी, विधायक शंकर मालाकार, मनोज अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल […]
सिलीगुड़ी: जलपाईगुड़ी लोकसभा युवा कांग्रेस ने आज उत्तर बंगाल विकास दफ्तर का घेराव किया. कांग्रेस नेताओं ने इस अवसर पर ज्ञापन भी सौंपा व उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का पुतला भी फूंका.
जलपाईगुड़ी लोकसभा के युवा कांग्रेस के जिला कमेटी के अध्यक्ष चंदन घोष, सैकत चटर्जी, विधायक शंकर मालाकार, मनोज अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य नेता इस अवसर पर मौजूद रहे. नेताओं ने कहा कि उत्तर बंगाल में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है.
उत्तर बंगाल विकास दफ्तर केवल दिखावे के लिए ही बनाया गया है. यह विकास का दफ्तर नहीं है, बल्कि केवल वादों का दफ्तर बन कर रह गया है. मंत्री केवल विकास का वादा ही कर रहे हैं. जबकि कहीं विकास दिख नहीं रहा है. बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक पहले बाघाजतीन पार्क में जुटे. वहां से जुलूस लेकर वे लोग उत्तर बंगाल विकास दफ्तर के सामने पहुंचे.