मिनी बस व सेंट्रो कार में टक्कर
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत भगत सिंह मोड़ पर आसनसोल चित्तरंजन रूट की मिनी बस ने लाल सिंगAल के कारण आगे खड़ी संट्रो कार को टक्कर मार दी. इससे कार को क्षति पहुंची. मिनी बस चित्तरंजन की ओर जा रही थी. भगत सिंह मोड़ पर लाल सिंग्नल होने के कारण सेंट्रो कार खड़ी थी. […]
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत भगत सिंह मोड़ पर आसनसोल चित्तरंजन रूट की मिनी बस ने लाल सिंगAल के कारण आगे खड़ी संट्रो कार को टक्कर मार दी. इससे कार को क्षति पहुंची. मिनी बस चित्तरंजन की ओर जा रही थी.
भगत सिंह मोड़ पर लाल सिंग्नल होने के कारण सेंट्रो कार खड़ी थी. इस दौरान अनियंत्रित मिनी बस ने कार को टक्कर मार दी. जिससे कार के पीछे का कांच टूट गया और काफी क्षति पहुंची. कार पर सवार व्यक्तियों को कोई चोट नहीं पहुंची. मिनी बस व सेंट्रो चालक के बीच काफी विवाद हुआ.
जिसके कारण सड़क कुछ देर तक जाम रही. ट्रैफिक पुलिस ने मामले पर हस्तक्षेप किया. मिनी बस कर्मी व कार चालक को बातचीत के लिए आसनसोल दक्षिण पुलिस फांड़ी ले गयी.