आसनसोल : आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) के तृतीय वर्ष के छात्र–छात्राओं ने कॉलेज के दोनों गेटों को बंद कर मंगलवार को प्रदर्शन किया.
इस कारण छात्रों, शिक्षकों व कर्मियों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ उनका विवाद भी हुआ.
आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि कॉलेज में कैंपसिंग नहीं हो रही है. जिससे उनलोगों को कैरियर को लेकर काफी परेशानी हो रही है. कॉलेज प्रबंधन उनलोगों के कैरियर को लेकर सजग नहीं है. प्रशिक्षित शिक्षकों का अभाव है. पढ़ाई बुरी तरह बाधित हो रही है. अत्याधुनिक लैब व इसमें उपकरण व संसाधन की कमी है. आंदोलन के कारण मंगलवार को कॉलेज में पाठ–पाठन भी बाधित रहा. उनलोगों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्र–छात्राओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने के कारण बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ रहा है.
कॉलेज प्रबंधन ने उनलोगों की समस्याओं व पाठ–पाठन की समस्या दूर नहीं की, तो आगामी दिनों में जोरदार आंदोलन होगा. इधर, आंदोलन के कारण कई छात्र–छात्रा कॉलेज के भीतर प्रवेश नहीं कर पाये और वे घर लौट गये.
कॉलेज सूत्रों के मुताबिक आंदोलनकारी छात्र इस विभाग के प्रथम बैच है. इसलिए काउंसिल न होने से उनलोगों में कैरियर व पढ़ाई को लेकर असमंजस की स्थिति है. कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक कॉलेज में बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) का यह पहला बैच है. सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष देवाशीष सरकार पिछले दो माह से बीमार है. नये विभागाध्यक्ष का कार्यभार शीघ्र किसी शिक्षक को सौंपा जायेगा. अगले एक से दो दिनों में इसका निर्णय हो जायेगा. स्थिति शीघ्र सामान्य हो जायेगी.