बाइकर गैंग का सदस्य धराया
आसनसोल : एसबीआई की आसनसोल शाखा से निकाल कर एक लाख रुपया घर ले जाने के क्रम में हुई छिनतई मामले में दक्षिण थाना पुलिस ने आरोपी सुवरीय मित्र उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर उसे मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया. बोलपुर निवासी निर्मल कुमार साहा ने सात जून 2013 को प्राथमिकी दर्ज करायी […]
आसनसोल : एसबीआई की आसनसोल शाखा से निकाल कर एक लाख रुपया घर ले जाने के क्रम में हुई छिनतई मामले में दक्षिण थाना पुलिस ने आरोपी सुवरीय मित्र उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर उसे मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया.
बोलपुर निवासी निर्मल कुमार साहा ने सात जून 2013 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने एसबीआई बैंक की आसनसोल शाखा से एक लाख रुपया निकासी की थी. मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने रुपया भरा बैग छिन लिया था.