सिलीगुड़ी : देश में 55 फीसदी आबादी युवाओं की है. और ये युवा ही देश को दिशा दे सकते हैं. भारत का कायाकल्प इन युवाओं के हाथ में है. यह बहुत बड़ी संपत्ति है. जरूरत है इस क्षमता, इस ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग किया जाए.यह कहना है राज्य युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य का.
गौरतलब है कि मंगलवार को दार्जिलिंग जिला के युवा कांग्रेस के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यह शिविरा वेनश मोड़ स्थित विधान भवन में किया गया. विशेषज्ञ के रूप में जवाहरलाल नेहरू लीडरशीप इंस्टीट्यूट के दो विशेषज्ञ आयें थे. शिविर में युवा कार्यकत्र्ता को सिखाया गया कि वें आम आदमी के सिपाही है. उनके हर सुख–दुख में उनके साथ रहना है.
उनके हक के लिए सतत संघर्ष करना है. यूनिट को गुटबाजी से बचाना है. सबके अपने–अपने मत हो सकते है, लेकिन घर के झगड़े को घर में सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. हर सदस्य की बातों को सुनना चाहिए. यूनिट में गणतांत्रिक माहौल और अनुशासन होना चाहिए.
साथ ही चुनाव प्रकिया में सबको पूरी निष्ठा से अपना दायित्व निभाना होगा. इस शिविर में दार्जिलिंग जिला लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी, सिलीगुड़ी विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष कन्हैया पाठक, माटीगाढ़ा–नक्सलबाड़ी क्षेत्र के अध्यक्ष संजीव महतो, कंचन देवनाथ सहित सैकड़ों युवा कार्यकत्र्ता इस शिविर में भाग लिया.