सिलीगुड़ी में बंद विफल
सिलीगुड़ी : ऑल इंडिया नम: शुद्र विकास परिषद द्वारा आहूत बंद मंगलवार को पुलिसिया कार्रवाई के कारण पूरी तरह विफल रहा है. संगठन के महासचिव मुकुल चंद वैरागी को सोमवार रात सवा दस बजे उनके घर में ही नजरबंद कर लिया गया. सुबह उत्तर बंगाल तथा विभिन्न स्थानों से आने वाले कार्यकत्ताओं को वापस जाना […]
सिलीगुड़ी : ऑल इंडिया नम: शुद्र विकास परिषद द्वारा आहूत बंद मंगलवार को पुलिसिया कार्रवाई के कारण पूरी तरह विफल रहा है. संगठन के महासचिव मुकुल चंद वैरागी को सोमवार रात सवा दस बजे उनके घर में ही नजरबंद कर लिया गया. सुबह उत्तर बंगाल तथा विभिन्न स्थानों से आने वाले कार्यकत्ताओं को वापस जाना पड़ा.
यह कहना है संगठन के राज्य सचिव हरिपद विश्वास का. वह मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने बताया कि इस कार्रवायी की हम निंदा करते है. जिसे गिरफ्तार करना चाहिए(विमल गुरूंग) उसे आंदोलन करने व आग उगलने के लिए छूट दी गयी है.
और माटी पुत्र को नजरबंद कर दिया गया. बंग–विभाजन का हमने विरोध किया था, कोई गुनाह नहीं किया. आंदोलन करना हमारा गणतांत्रिक अधिकार है. लेकिन हमें लगता है कि बंगाल में गणतांत्रिक माहौल नहीं रहा. गुंडा–मवाली हिरो बन जाते है और जो बंगाल के लिए लड़ता है उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि विमल गुरूंग को पकड़ने में राज्य सरकार व राज्य पुलिस डर रही है.