सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल जीआरपी के एडीजी (रेल) एके सरकार ने बुधवार को मालादा जीआरपी थाना का दौरा किया. दौरा के बाद जीआरपी के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. साथ ही जीआरपी के लंबित पड़े मामले को जल्द देखने का निर्देश दिया. एडीजी मालदा के दौरे के बाद बुधवार की शाम को कोलकाता के लिए रवाना हो गये.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालदा जीआरपी के कार्य से एडीजी संतुष्ट नहीं दिखे. उन्होंने जीआरपी के अधिकारियों को कार्य को और भी कुशल ढ़ंग से करने की नसीहत दी. एडीजी के दौर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त कर दी गयी थी.