सिलीगुड़ी : एमटीएस ने आज अपने एमब्लेज ग्राहकों के लिए एमटीएस आइ डिवान नाम से भक्ति सेवा शुरू की. यह सेवा शेमारु इंटरटेंमेंट के साथ मिल कर शुरू की गयी है. इसके माध्यम से एमब्लेज ग्राहक घर बैठे ही लोकप्रिय धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे. इसके माध्यम से ग्राहक बिना पैसा खर्च किये व समय गंवाये ही भगवान से आशीर्वाद पा सकते हैं.
एमब्लेज ग्राहक 10 रुपये, 99 रुपये व 199 रुपये के दैनिक, मासिक व त्रैमासिक पैक की खरीदारी के जरिए आइ डिवाइन तक पहुंच बनाने के लिए लॉगआन कर सकते हैं. कंपनी के अधिकारी संदीप यादव ने कहा कि इसे लांच कर वे गर्व महसूस कर रहे हैं. ग्राहक देश के 5000 से अधिक धार्मिक स्थलों रिकार्डेट कंटेंट हासिल कर सकते हैं.