सिलीगुड़ी : एग्लेस केक के लिए प्रसिद्ध विक्टोरिया जंक्शन ने आज प्रधान नगर में अपना दूसरा एक्सटेंशन काउंटर खोला. जंक्शन के मालिक किशन अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि विक्टोरिया उत्पादों की लोकप्रियता को देखते हुए व लोगों तक आसानी से पहुंच बनाने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों मे एक्सटेंशन काउंटर खोला जा रहा है.
इसी महीने हाकीमपाड़ा में एक और काउंटर खोला जायेगा. हर महीने एक काउंटर खोलने का लक्ष्य बनाया गया है. उन्होंने बताया कि मिल्क ब्रेड, फोक्सिया ब्रेड, मल्टी ग्रेन ब्रेड, खारी, गार्लिक ब्रेड, एग्लेस केक, पेस्ट्री, स्नैक्स, होममेड चाकलेट तैयार किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होती है कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उत्पाद तैयार करें. वे पिछले कुछ वर्षो से इस प्रयार में सफल भी रहे हैं.