सिलीगुड़ी : स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिये गये भाषण के 120 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सिलीगुड़ी में एक पदयात्रा निकाली गयी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से यह पदयात्रा निकाली गयी.
पदयात्रा का नाम विवेक युवा जागृति यात्रा दिया गया था. पदयात्रा जलपाईमोड़ से शुरू हुई, जो सेवक मोड़ में आ कर संपन्न हो गयी. इस पदयात्रा में लगभग 80 लोग शामिल हुए.
पदयात्रा में शालिम होने वाले लोगों ने स्वामी जी के आर्दशों पर चलने का शपथ लिया. पदयात्रा का नेतृत्व दार्जिलिंग जिला व्यवस्था प्रमुख सीताराम डालमिया कर रहे थे. इस अवसर पर अध्यक्ष नेरश टिबड़ेवाल, पवन शर्मा, सचिव गणोश कामती, गौरंग अग्रवाल, सुमित ठाकुर, प्रदीप सिंह, आशुतोष पटेल, सुनील यादव, नंदिनी ठाकुर, पप्पू दास के अलावा और भी लोग उपस्थित थे.