15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान से मारने की दी धमकी

मालदा : राज्य के पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी के घर के सामने पोस्टर लगा कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. इसे लेकर मालदा शहर में लोग आतंकित हैं. पोस्टर को लेकर इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस जांच में जुट गयी है. मंत्री का आवास नेताजी सुभाष रोड के गोलापट्टी इलाके में है. […]

मालदा : राज्य के पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी के घर के सामने पोस्टर लगा कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. इसे लेकर मालदा शहर में लोग आतंकित हैं. पोस्टर को लेकर इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस जांच में जुट गयी है.

मंत्री का आवास नेताजी सुभाष रोड के गोलापट्टी इलाके में है. उनके घर से सामने 24 घंटे ही पुलिस का पहरा रहता है. इसके बावजूद कैसे घर के सामने पोस्टर लगाया गया, इसकी जांच चल रही है.

आज श्री चौधरी ने कहा कि वह इस घटना को महत्व देना नहीं चाहते हैं. पोस्टर को भी उन्होंने ठीक से नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि सुबह उनकी पत्नी प्रात:भ्रमण पर निकली तो पोस्टर को घर के सामने देखा. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गयी है. जिले के डीएम गोदाला किरण कुमार पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी के साथ उनकी बात हुई है. वे लोग मामले को देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इसके पहले भी इस तरह का पोस्टर लगाया गया है. बाद में मुख्यमंत्री को इस बारे में बताया था. जांच में पता चला कि केएलओ प्रमुख मलखान सिंह ने यह पोस्टर लगाया था. मलखान सिंह उस समय नेपाल भाग गया था. पुलिस उसे नहीं पकड़ पायी थी. डीएम गोदाला किरण कुमार ने कहा कि पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. पोस्टर के मंत्री के घर के अन्य सदस्य आतंकित है.

मंत्री की पत्नी काकुली चौधरी ने बताया कि असभ्य भाषा में पोस्टर लिखा हुआ था. इसमें परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गयी थी. पोस्टर में कई कांग्रेस नेताओं के नाम का भी उल्लेख किया गया था. बाद में पुलिस पहुंच कर पोस्टर ले गयी. मंगलवार की सुबह ही कृष्णोंदु चौधरी कोलकाता से लौटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें