31 बांग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार
मालदा : मंगलवार की भोर हबीबपुर थाना इलाके के श्रीरामपुर ग्राम पंचायत के सिंगाबाद सिरसी कलाईबाड़ी भारत–बांग्लादेश सीमांत इलाके से गाय सहित 31 बांग्लादेशियों को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया. अवैध रूप से ये लोग गाय व बकरी आदि पशुओं की तस्करी कर रहे थे. 144 नंबर बटालियन के जवानों की तस्करों पर नजर पड़ी. बीएसएफ […]
मालदा : मंगलवार की भोर हबीबपुर थाना इलाके के श्रीरामपुर ग्राम पंचायत के सिंगाबाद सिरसी कलाईबाड़ी भारत–बांग्लादेश सीमांत इलाके से गाय सहित 31 बांग्लादेशियों को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया.
अवैध रूप से ये लोग गाय व बकरी आदि पशुओं की तस्करी कर रहे थे. 144 नंबर बटालियन के जवानों की तस्करों पर नजर पड़ी. बीएसएफ द्वारा बाधा देने पर तस्कर भागने लगे. लेकिन बीएसएफ के जवानों ने इन्हें घेर लिया था.
इनके पास से अवैध हथियार व 10 लाख रुपये मूल्य के पशु बरामद किया गया. भोर में बांग्लादेश व कुछ भारतीय तस्कर मिल कर यह सब कर रहे थे. गिरफ्तार बांग्लादेशियों को पुलिस के हाथों सौंप दिया गया. पुलिस ने इन्हें आज अदालत में पेश किया था. अदालत ने इन्हें 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.