दाजिर्लिंग चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन गिरफ्तार
–पहाड़ में विरोध की लहर, शहर की दुकानें बंद – गोजमुमो ने जतायी नाराजगी – फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में आगजनी का मामला दार्जिलिंग : दाजिर्लिंग चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन व दाजिर्लिंग जीमखाना क्लब के अध्यक्ष बृज मोहन गर्ग को बुधवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सुबह छह बजे के आसपास कचेरी रोड […]
–पहाड़ में विरोध की लहर, शहर की दुकानें बंद
– गोजमुमो ने जतायी नाराजगी
– फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में आगजनी का मामला
दार्जिलिंग : दाजिर्लिंग चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन व दाजिर्लिंग जीमखाना क्लब के अध्यक्ष बृज मोहन गर्ग को बुधवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सुबह छह बजे के आसपास कचेरी रोड स्थित उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार किया गया. बताया गया है कि तकदाह फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में कछ महीने पहले आग लगायी गयी थी.
इसी मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेशचंद्र राई ने इसकी जानकारी दी. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. गुरुवार को फिर उन्हें अदालत में पेश किया जायेगा. गर्ग की गिरफ्तारी की सूचना फैलते ही शहर के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया.
लोग सदर थाने के सामने जुटने लगे. ज्वाइंट कमेटी के प्रवक्ता एनोस दास प्रधान ने बताया कि हम लोग पहाड़ में शांति चाहते हैं. लेकिन राज्य सरकार ऐसा नहीं चाह रही है. यही वजह है कि सरकार लोगों को गिरफ्तार कर रही है.
उन्होंने कहा कि शांति के लिए सभी पक्ष को पहल करनी होगी. इस बारे में गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) नेता रोशन गिरि ने कहा कि गोरखालैंड आंदोलन को दबाने के लिए सरकार निदरेष लोगों को गिरफ्तार कर रही है.