– चाय बागानों का पूजा बोनस
– पिछले साल 20 फीसदी की दर से मिला था बोनस
– महंगाई को देखते हुए इस बार इसमें वृद्धि की मांग
– 183 चाय बागानों के बारे में होगा फैसला
जलपाईगुड़ी : डुआर्स व तराई के चाय बागानों के पूजा बोनस पर समझौते को लेकर 21 और 22 सितंबर को कोलकता में बैठक होगी. पिछले वर्ष जो बोनस मिला था, उससे अधिक बोनस देने की मांग की जायेगी. 18 चाय बागान श्रमिक यूनियनों के संगठन को–आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक चित्त दे ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि चेंबर ऑफ कामर्स के दफ्तर में चाय बागान मालिकों के संगठन, श्रमिक संगठन व श्रम विभाग इस बैठक में हिस्सा लेगा. बैठक में 183 चाय बागान के श्रमिकों के बोनस को लेकर बातचीत होगी.
आंदोलन की चेतावनी
दाजिर्लिंग के 87 चाय बागानों को लेकर यहां बात नहीं होगी. उन्होंने बताया कि पिछली बार 20 फीसदी की दर से बोनस मिला था. इस बार मूल्यवृद्धि व मंहगाई को देखते हुए यह बढ़ाना होगा. यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो संगठन की ओर से वृहत्तर आंदोलन शुरू किया जायेगा.