बाप-बेटा गांजा सहित गिरफ्तार

रानीगंज : रानीगंज के निमचा फांड़ी अंतर्गत जेके नगर बाजार से पुलिस ने छापामारी कर करीब 22 किलो गांजा के साथ पिता–पुत्र को गिरफ्तार किया. रानीगंज थाना प्रभारी उदय शंकर घेष ने बताया कि पुलिस ने जेके नगर बाजार क्षेत्र निवासी वकील भगत तथा उसके पुत्र जगदीश भगत को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 11:56 PM

रानीगंज : रानीगंज के निमचा फांड़ी अंतर्गत जेके नगर बाजार से पुलिस ने छापामारी कर करीब 22 किलो गांजा के साथ पितापुत्र को गिरफ्तार किया. रानीगंज थाना प्रभारी उदय शंकर घेष ने बताया कि पुलिस ने जेके नगर बाजार क्षेत्र निवासी वकील भगत तथा उसके पुत्र जगदीश भगत को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया.

पुलिस को वकील भगत के घर से 22 किलो गांजा बरामद हुआ. दोनों को बर्दवान स्पेशल अदालत में पेश किया गया. बताया जाता है कि जब्त गांर्ज की कीमत एक लाख से अधिक बताया गया. जगदीश भगत स्वंय को टीएमसीपी छात्र नेता बताते हुए षडयंत्र के तहत उसे फंसाये जाने का आरोप लगाया है.

जबकि जेके नगर टीएमसी सचिव गिरिराज वर्मन ने बताया कि जगदीश भगत टीएमसीपी का समर्थक हो सकता है नेता नहीं है. जानकारी के अनुसार जगदीश भगत मंगलवार को जेके नगर हाई स्कूल में छात्रों के हुए विवाद के दौरान मारपीट करने के लिये स्कूल गया था. स्कूल प्रबंधन ने जगदीश को पहचानते हुए उसके विरुद्ध निमचा फांड़ी में शिकायत किया था. जिसके आधार पर पुलिस जगदीश भगत को खेाजने जब घर पर पहुंची तो वहां से गांजे की तेज गंध रही थी, इससे पुलिस को संदेह हुई और घर की तलाशी लेने पर गांजा बरामद हुआ.

Next Article

Exit mobile version