अंडाल : अंडाल प्रखंड के दक्षिण खंड हाई स्कूल में संचालन कमेटी चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन फार्म वितरण किया जा रहा है. गुरुवार तक नामांकन फार्म दिया जायेगा.
माकपा के जिला नेता तूफान मंडल ने यह आरोप लगाया कि आज नामांकन फार्म वितरण के समय पुलिस की उपस्थिति में तृणमूल समर्थकों ने पूरा स्कूल को घेर रखा था. इस दौरान माकपा समर्थकों को फार्म लेने के लिए स्कूल में प्रवेश करना तो दूर उन्हें स्कूल से 200 मीटर की दूरी से ही खदेड़ कर भगाया जा रहा था. जिसके कारण कोई भी माकपा समर्थक फार्म नहीं उठा सके.
इस संबंध में एसीपी एस मुरगन से पूछने पर उन्होंने कहा कि फार्म वितरण के दौरान भीड़ अधिक हो जाने के कारण 144 धारा लगाया गया है और लोगों को 200 मीटर की दूरी पर रहने का आदेश दिया गया है.
स्कूल के प्रधानाध्यापक सोमनाथ गांगुली ने बताया कि सात नामांकन लिये गये, जिसमें से छह जमा हुआ है. यहां चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से चल रहा है.