स्टेशन में यात्रियों का हंगामा

आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन पर वर्दवान– आसनसोल पैसेंजर ट्रेन के आगमन में डेढ़ घंटे का विलंब होने पर यात्रियों ने बुधवार को हंगामा किया. वे पैसेंजर ट्रेन के विलंब होने का विरोध कर रहे थे. बाद में स्टेशन अधीक्षक हसन न्याज को लिखित शिकायत दी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक उक्त ट्रेन का आसनसोल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 11:57 PM

आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन पर वर्दवानआसनसोल पैसेंजर ट्रेन के आगमन में डेढ़ घंटे का विलंब होने पर यात्रियों ने बुधवार को हंगामा किया. वे पैसेंजर ट्रेन के विलंब होने का विरोध कर रहे थे. बाद में स्टेशन अधीक्षक हसन न्याज को लिखित शिकायत दी.

रेलवे सूत्रों के मुताबिक उक्त ट्रेन का आसनसोल पर आगमन दोपहर 13:56 बजे है. लेकिन यह ट्रेन दोपहर 15:25 बजे पहुंची. आसनसोल में ट्रेन के ठहरने के बाद यात्रियों ने स्टेशन परिसर में हंगामा शुरू कर दिया.

उनलोगों का आरोप था कि आये दिन पैसेंजर ट्रेन को लंबे समय तक विभिन्न स्टेशनों या फिर आउटर केबिन के पास रोक दिया जाता है. ट्रेन के विलंब होने से उनलोगों को काफी परेशानी होती है. समय पर कई काम नहीं हो पाते. उनलोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराने पहले डिप्टी स्टेशन अधीक्षक के पास गये.

लेकिन उन्होंने शिकायत लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद वे सीआइटी कार्यालय गये. लेकिन वहां भी शिकायत नहीं ली गयी. हंगामा करते हुए वे स्टेशन प्रबंधक हसन न्याज के पास गये. उनके हस्तक्षेप के बाद सीआइटी कार्यालय से शिकायत बुक लाया गया. इसके बाद उनलोगों ने शिकायत दर्ज की.

स्टेशन प्रबंधक श्री न्याज का कहना है कि तकनीकी कार्य होने के कारण यह समस्या हुई है. कुछ और दिनों तक इसमें कार्य होगा. इसके बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी.

एडीआरएम ने किया निरीक्षण

आसनसोल. आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह स्टेशन में यात्री सुविधाओं का निरीक्षण अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक एके शुक्ला ने बुधवार को किया. उनके साथ सीनियर डीएससी अमरेश कुमार मंडल के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. उन्होंने विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए यात्रियों से उनकी समस्या की जानकारी ली. मौके पर उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा मंडल की प्राथमिकता है. रेल प्रशासन का प्रयास रहता है कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मिले. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन का निरीक्षण किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version