20 से 28 तक होती रहेगी लोडशेडिंग

आसनसोल : दुर्गापूजा के अवसर पर पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की आसनसोल मंडल कार्यालय क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के मेनटेंनेंस व जरूरत के मुताबिक अस्थायी व नये ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया 20 से 28 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान महकमा के विभिन्न अंचलों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस संबंध में आसनसोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 11:59 PM

आसनसोल : दुर्गापूजा के अवसर पर पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की आसनसोल मंडल कार्यालय क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के मेनटेंनेंस जरूरत के मुताबिक अस्थायी नये ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया 20 से 28 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान महकमा के विभिन्न अंचलों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

इस संबंध में आसनसोल मंडल प्रबंधक मितेश दासगुप्ता ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर महकमा के विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति नेटवर्क का मेनटेनेंस कार्य शुरू हो चुका है. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर लोडशेडिंग करना पड़ रहा है. विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान महकमा के विभिन्न प्रखंडों के साथसाथ आसनसोल शहर में भी बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से करने के लिए यह कार्य जरूरी है.

उन्होंने कहा कि 20 से 28 सितंबर तक विभिन्न स्थानों में युद्ध स्तर पर विद्युत आपूर्ति के मेनटेंनेंस जरूरत के मुताबिक अस्थायी नये ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे. इसके लिए शीघ्र ब्लॉक स्तर पर उक्त कार्य के लिए तिथि निश्चित की जायेगी. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा को लेकर विद्युत की अतिरिक्त खपत के लिए विद्युत भवन से फिलहाल कोई सकरुलर नहीं आया है. क्यों कि इस बार भी पूजा आयोजकों के लिए विद्युत आपूर्ति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था रहेगी.

Next Article

Exit mobile version