बीबी कॉलेज में छात्र संसद का प्रदर्शन
आसनसोल : बीबी कॉलेज के छात्र संसद के बैनर तले कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को कॉलेज में प्रदर्शन किया. बाद में शिष्टमंडल ने शिक्षक प्रभारी डॉ अमलेश चटर्जी को ज्ञापन सौंपा. छात्र संसद के महासचिव कृष्णोंदु राय ने कहा कि वर्दवान विश्वविद्यालय ने कॉलेजों में इस बार ऑन लाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू की. […]
आसनसोल : बीबी कॉलेज के छात्र संसद के बैनर तले कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को कॉलेज में प्रदर्शन किया. बाद में शिष्टमंडल ने शिक्षक प्रभारी डॉ अमलेश चटर्जी को ज्ञापन सौंपा.
छात्र संसद के महासचिव कृष्णोंदु राय ने कहा कि वर्दवान विश्वविद्यालय ने कॉलेजों में इस बार ऑन लाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू की.
कई छात्र–छात्राओं ने स्नातक में दाखिले के लिए एक या एक से अधिक विषयों में ऑनर्स के लिए आवेदन किया था. लेकिन किसी एक विषय में ऑनर्स में दाखिला ले लिया. वैसे भी छात्र है, जिन्हें ऑनर्स के बजाय पास कोर्स में दाखिला लेना पड़ा. ऐसी स्थिति में उनलोगों ने एक या एक से अधिक विषयों के लिए राशि जमा कर दी.
उनलोगों की राशि अब तक वापस नहीं हो पायी है. राशि वापसी की मांग से संबंधित ज्ञापन शिक्षक प्रभारी को दिया गया. उन्होंने कहा कि ऑन लाइन नामांकन में छात्रों को कोफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की गयी थी. छात्रों को भी इसके लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि इसके कारण नामांकन प्रक्रिया में काफी गड़बड़ियां हुई. मौके पर सहायक महासचिव शुभाशीष मिश्र, राहुल मुखर्जी आदि मौजूद थे.