– थाने में दो छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
– पुलिस ने कॉलेज पहुंच कर की जांच–पड़ताल
आसनसोल : आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र के साथ रैगिंग की शिकायत बुधवार को आसनसोल नॉर्थ थाने में दर्ज करायी गयी. इधर विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) के तृतीय वर्ष के छात्र– छात्राओं का आंदोलन जारी रहा. कॉलेज प्रबंधन समिति की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार से कैंपस प्लेसमेंट शुरू होगा.
क्या है शिकायत
पीड़ित छात्र ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके दे से भी उसने शिकायत की है. दो दिन पहले दो छात्रों ने रैगिंग के नाम पर उसकी पिटाई की थी. शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना न सहन कर पाने की स्थिति में उसने स्थानीय थाना में रैगिंग की शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. बुधवार को पुलिस कॉलेज पहुंची. पुलिस ने प्राचार्य डॉ दे से इस बारे में बात की. गुरुवार को दोनों छात्रों को थाना बुलाया गया है.
बीटेक के छात्रों का जारी रहा आंदोलन
दूसरी ओर, कैंपस प्लेसमेंट की मांग को लेकर आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. छात्र–छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट बंद है. उनके कैरियर को लेकर संशय है.कॉलेज प्रबंधन भी इस मामले में कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है. लैब व इससे आधुनिक उपकरण और संसाधन की कमी है. ऐसे में वे प्रैक्टिकल कैसे कर पायेंगे? समस्या समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
कॉलेज सूत्रों के मुताबिक, आंदोलनकारी छात्र इस विभाग के प्रथम बैच के हैं. इसलिए कैंपस प्लेसमेंट न होने से उनलोगों में कैरियर व पढ़ाई को लेकर असमंजस की स्थिति है. विभागाध्यक्ष देवाशीष सरकार पिछले दो माह से बीमार हैं. शाम को कॉलेज प्रबंधन की बैठक हुई. इसमें प्राचार्य डॉ दे, डॉ एमजी तिवारी, डॉ एस हलदार, डॉ जी पांडे आदि मौजूद थे. प्रशिक्षण के लिए टेक्नो इंडिया ग्रुप की ओर से प्रशिक्षण अधिकारी कष्णोंदु बनर्जी को भेजा गया है.
एसीसी सीमेंट, डीएलएफ, आम्रपाली, सापुरजी कंपनी से बातचीत हुई है. शनिवार से छात्रों के प्लेसमेंट को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. विभागाध्यक्ष का कार्यभार प्रोफेसर संदीप सरकार को सौंपा गया है. गुरुवार को वे कार्यभार ग्रहण करेंगे.