छात्रों ने समस्या से मानवाधिकार आयोग को अवगत कराया
सिलीगुड़ी : गयागंगा चाय बगान के गिरजा लाइन इलाके छात्रों से बुधवार को सिलीगुड़ी सर्किट हाउस में राज्य मानवाधिकार के अध्यक्ष अशोक गांगुली मिले. मिल कर गिरजा लाइन इलाके की समस्या उनके समक्ष रखी. छात्रों का कहना था कि दस साल से गिरजा लाइन इलाके में बिजली की व्यवस्था नही है. साथ ही सड़क व […]
सिलीगुड़ी : गयागंगा चाय बगान के गिरजा लाइन इलाके छात्रों से बुधवार को सिलीगुड़ी सर्किट हाउस में राज्य मानवाधिकार के अध्यक्ष अशोक गांगुली मिले. मिल कर गिरजा लाइन इलाके की समस्या उनके समक्ष रखी. छात्रों का कहना था कि दस साल से गिरजा लाइन इलाके में बिजली की व्यवस्था नही है.
साथ ही सड़क व पीने की पानी की भी समस्या हैं. इस पर किसी का ध्यान नहीं हैं. अशोक गांगुली सर्किट हाउस में गुरुवार को भी बैठेंगे. वहां पर सभी की समस्या सुनेंगे उसके बाद समस्या का निदान करने पर विचार किया जायेगा. बहुत से लोग सर्किट हाउस में अपनी समस्या को लेकर मिल रहे हैं. श्री गांगुली के साथ और भी कई अधिकारी उपथित थे.