इंटर फ्रंटियर एथलेटिक में सिलीगुड़ी चैंपियन
सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की ओर से 41 वीं बटालियन से आयोजित 8वां एसएसबी इंटर फ्रंटियर एथलेटिक चैंपियनशिप 2013 में सिलीगुड़ी एसएसबी फ्रंटियरन ने 6 गोल्ड व तीन सिल्वर मेडल हासिल कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. सिलीगुड़ी की ओर से कॉस्टेबल दीपक कुमार ने तीन गोल्ड व एक सिल्वर मेडल हासिल कर नंबर […]
सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की ओर से 41 वीं बटालियन से आयोजित 8वां एसएसबी इंटर फ्रंटियर एथलेटिक चैंपियनशिप 2013 में सिलीगुड़ी एसएसबी फ्रंटियरन ने 6 गोल्ड व तीन सिल्वर मेडल हासिल कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया.
सिलीगुड़ी की ओर से कॉस्टेबल दीपक कुमार ने तीन गोल्ड व एक सिल्वर मेडल हासिल कर नंबर वन खिलाड़ी रहे. उक्त चैंपियनशिप में कुल पांच एसएसबी के फ्रंटियरों ने भाग लिया. जिसमें गुवाहाटी, पटना, लखनउ , सिलीगुड़ी व रानीकेट फ्रंटियर शामिल हैं. समापन समारोह में जलपाइगुड़ी के डिवीजनल कमिश्नर व जीटीए के प्रधान सचिव आरडी मीणा उपस्थित थे. इसके साथ ही एसएसबी के आइजी कुलदीप सिंह व एसएसबी के डीआइजी एके मलिक के अलावा और भी कई एसएसबी के अधिकारी उपस्थित थे.
मालूम हो कि सोमवार को रानीडांगा स्थित तीस्ता स्टेडियम में 8वां एसएसबी इंटर फ्रंटियर एथलेटिक चैंपियनशीप का शुभारंभ हुआ था. इसमें 102 एथलिटों ने भाग लिया था.