12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के पहले होगी सड़कों की मरम्मत

– 75 करोड़ होंगे विकास पर खर्च – इंटक के 165 लोग हुए आइएनटीटीयूसी में शामिल – नगर निगम की लापरवाही से डेंगू का बढ़ा प्रकोप सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा से पहले शहर के सभी जर्जर सड़क व नालों की मरम्मत की जायेगी. उत्तर बंगाल के विकास में विकास परिषद की ओर से 75 लाख […]

75 करोड़ होंगे विकास पर खर्च

– इंटक के 165 लोग हुए आइएनटीटीयूसी में शामिल

– नगर निगम की लापरवाही से डेंगू का बढ़ा प्रकोप

सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा से पहले शहर के सभी जर्जर सड़क नालों की मरम्मत की जायेगी. उत्तर बंगाल के विकास में विकास परिषद की ओर से 75 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं विकास के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम को 10 करोड़ रुपये दिये जायेंगे.

उक्त बातें उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहीं. वह बुधवार को टीएमसी पार्टी ऑफिस विकास भवन में संवाददाताओं से रूरु थे. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नगर निगम की लापरवाही के वजह से डेंगू का प्रकोप शहर में बढ़ा हैं. यदि समय से वार्डाें में सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया गया होता तो ऐसी स्थित उत्पन्न नहीं होती. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में भी विकास के लिए विकास परिषद को ही अब उतरना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि कोलकाता से फ्लाइओवर की जांच के लिए एक टीम आयी हैं. जो शहर में बने सभी फ्लाइओवरों की गुणवक्ता की जांच करेगी. राज्य सरकार की ओर से हिन्दी स्कूल, कॉलेज के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं. उन्हाेंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की कई योजनाओं पर तो काम भी चल रहा हैं. श्री देव ने कहा कि बागडोगरा एयरपोर्ट के इंटक के 165 सदस्‍यों ने आइएनटीटीयूसी का झंडा थामा. श्री देव ने कहा उनकी पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें