सब्जी व्यवसायी के घर में डकैती
मालदा : मालदा के चांचल में डकैती थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अबकी बार चांचल महकमा के हरिशचंद्रपुर थानान्तर्गत कनुआगोपालपुर गांव के एक सब्जी व्यवसायी के घर में डकैती की घटना घटी. नकाबपोश डकैत दीवार फांदकर कर अंदर घुसे और लूटपाट को अंजाम दिया. घर के मालिक खगेंद्रनाथ सरकार ने बताया कि […]
मालदा : मालदा के चांचल में डकैती थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अबकी बार चांचल महकमा के हरिशचंद्रपुर थानान्तर्गत कनुआगोपालपुर गांव के एक सब्जी व्यवसायी के घर में डकैती की घटना घटी. नकाबपोश डकैत दीवार फांदकर कर अंदर घुसे और लूटपाट को अंजाम दिया.
घर के मालिक खगेंद्रनाथ सरकार ने बताया कि लुटेरों ने 30 हजार रुपये नकदी, टीवी, एक तोला सोना, 25 तोला चांदी के जेवरात लूट कर चंपत हो गये. श्री सरकार ने बताया कि रात को भीषण गरमी लगने के कारण परिवार के लोग दरवाजा खोल कर सो रहे थे.
नकाबपोशों ने घर के अंदर घुसते वक्त घर की बिजली काट दी थी. इसके बाद घरवालों के सिर पर पाइप गन रख कर लूटपाट चलाया. उनके चले जाने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. चांचल के एसडीपीओ राणा मुखर्जी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
लुटेरों की तलाश की जा रही है. श्री सरकार फल व सब्जी व्यवसायी हैं. उनके घर में डकैती की घटना से इलाके में आतंक छा गया है. मालूम हो कि हाल ही में चांचल के देवीगंज में एक शिक्षक के घर में डकैती की घटना घटी थी. इस घटना में भी पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी.