सरकारी नमक खानेवाले नहीं ले पायेंगे गोरखालैंड : प्रताप
दाजिर्लिंग. अखिल भारतीय गोरखालीग ने आज अपना 72 वां स्थापना दिवस शहर के चौक बाजार में मनाया. गोरखालीग की अध्यक्ष भारती तामांग की अध्यक्षता में संपन्न इस समारोह में गोरखालीग के उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रधान, महासचिव प्रताप खाती सहित पार्टी के अन्य नेता व सदस्य उपस्थित थे. स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करने के दौरान गोरखालीग […]
दाजिर्लिंग. अखिल भारतीय गोरखालीग ने आज अपना 72 वां स्थापना दिवस शहर के चौक बाजार में मनाया. गोरखालीग की अध्यक्ष भारती तामांग की अध्यक्षता में संपन्न इस समारोह में गोरखालीग के उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रधान, महासचिव प्रताप खाती सहित पार्टी के अन्य नेता व सदस्य उपस्थित थे.
स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करने के दौरान गोरखालीग के महासचिव प्रताप खाती ने गोरामुमो प्रमुख मन घीसिंग को छठी अनुसूची को छोड़कर गोरखालैंड के लिए आगे आने का आह्वान किया. संबोधन के क्रम में श्री खाती ने गोजमुमो प्रमुख बिमल गुरूंग पर हमला करते हुए कहा कि सन् 2007 में गोजमुमो का गठन हुआ था और उसी समय से गोजमुमो ने गोरखालैंड के नाम पर आंदोलन शुरू किया था.
उस वक्त मोरचा प्रमुख बिमल गुरूंग ने अपने भाषण में 10 मार्च, 2010 के भीतर गोरखालैंड राज्य प्राप्त करने व ऐसा नहीं होने पर अपने सिर में गोली दाग लेने की बात कही थी.डनहोंने कहा कि 10 मार्च, 2010 कब का बीत गया, लेकिन गोरखालैंड राज्य का गठन नहीं हुआ. अब 2017 तक गोरखालैंड राज्य गठन होने की बात की जा रही है. श्री खाती ने आगे कहा कि गोरखालैंड गठन के लिए ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है. सरकारी नमक खाने वाले गोरखालैंड नहीं ले पायेंगे. इस समारोह को गोरखालीग के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.