कुख्यात चोर गिरफ्तार, गहने और बाइक बरामद
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस ने चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं के मुख्य आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोरी की अलग-अलग घटना में लिप्त चार चोरों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है. डीसीपी वेस्ट श्याम सिंह ने आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस ने चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं के मुख्य आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोरी की अलग-अलग घटना में लिप्त चार चोरों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है.
डीसीपी वेस्ट श्याम सिंह ने आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले 27 मार्च को वार्ड नंबर तीन के गुरुंग बस्ती इलाके में प्रेम कुमार प्रसाद नामक व्यक्ति के घर में चोरी की घटना घटी थी. इस मामले में 28 तारीख को प्रधान नगर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी. कुल पांच चोरों की पहचान की गयी, जिसमें से कल रात दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से चोरी के गहनें बरामद किये गये है. तीन अन्य चोरों की तलाश जारी है.
श्री सिंह ने आगे कहा कि पुलिस ने बाइक चोरी की घटना में लिप्त एक अन्य चोर को भी गिरफ्तार किया है. प्रधान नगर थानांतर्गत दक्षिण पलाश के रहनेवाले प्रियनंदन सिंह के घर से आठ तारीख को एक बाइक चोरी हो गयी थी. इस मामले में देवीडांगा बाजार के रहनेवाले मुकेश शाह को गिरफ्तार किया गया है. मुकेश शाह ने ही चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था.