निश्चिंतपुर चाय बागान के रास्ते के फैसले से खुश नहीं इलाकावासी
सिलीगुड़ी: माटीगाढ़ा ब्लाक स्थित निश्चिंतपुर चाय बगान के 22 फीट बाई 400 फीट रास्ते का प्रयोग झींगाबस्ती और आठ नं. बस्ती के लोग पिछले 50-60 से कर रहे थे. लेकिन पिछले एक साल से इस रास्ते को लेकर समस्या चल रहा है. कारण बगान के मालिक गोविंद गर्ग ने रास्ता बंद कर दिया था, जिससे […]
सिलीगुड़ी: माटीगाढ़ा ब्लाक स्थित निश्चिंतपुर चाय बगान के 22 फीट बाई 400 फीट रास्ते का प्रयोग झींगाबस्ती और आठ नं. बस्ती के लोग पिछले 50-60 से कर रहे थे.
लेकिन पिछले एक साल से इस रास्ते को लेकर समस्या चल रहा है. कारण बगान के मालिक गोविंद गर्ग ने रास्ता बंद कर दिया था, जिससे इलाकाबासी काफी घूम-घूमकर अपने जरूरत के अनुसार स्कूल, अस्पताल, पोस्ट ऑफिस जाते थे. इलाके के खगेश्वर राय, रवींद्रनाथ राय, संजय सिह , काजी राय ने इस रास्ते का पुन: चालू करने के लिए हाईकोर्ट में केस किया था.
कोर्ट ने जिलाअधिकारी को मामले को देखने को कहा. लेकिन वें कई दिनों तक इस मसले के प्रति उदासीन रहे. कोर्ट ने पूर्व दार्जिलिंग डीएम को इस उदासीनता के प्रति कारण बताओ नाटिस भी जारी किया. बाद में जिलाअधिकारी के निरीक्षण के बाद जो रास्ता दिया गया है, उससे इलाकावासी संतुष्ठ नहीं है. कारण झींगाबस्ती के लोग आठ नं. बस्ती में नहीं जा सकते और आठ नं. बस्ती के लोग झींगा बस्ती में नहीं जा सकते. यह रास्ता, पिछले रास्ते से सौ फीट दूर है.