गिरफ्तारी की मांग
सिलीगुड़ी: भक्तिनगर थाना क्षेत्र के आशिघर में 10 सितंबर की रात सम्पा सरकार (25) नामक एक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. युवती के कमरे से एक सोसाइड नोट बरामद किया गया था. जिसमें युवती ने एक युवक के नाम का जिक्र किया था. जिसके खिलाफ युवती के परिजनों ने भक्तिनगर थाने […]
सिलीगुड़ी: भक्तिनगर थाना क्षेत्र के आशिघर में 10 सितंबर की रात सम्पा सरकार (25) नामक एक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. युवती के कमरे से एक सोसाइड नोट बरामद किया गया था. जिसमें युवती ने एक युवक के नाम का जिक्र किया था. जिसके खिलाफ युवती के परिजनों ने भक्तिनगर थाने में एक मामला भी दर्ज करा दिया हैं.
पर पुलिस की ओर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस संबंध में मृतका के मामा शैलेन सरकार ने बताया कि सोसाइड नोट में युवती ने सुमन दत्ता नामक एक युवक के नाम का जीक्र किया था.
युवती ने उसे अपना प्रेमी बताया था. युवती ने जो नोट लिखा था उसमें साफ शब्दों में कहा है कि युवक ने उसके साथ धोखा किया हैं. जिसे वह सहन नहीं कर सकती. इसी लिए वह इस दुनिया से दूर जा रही हैं. पर पुलिस युवक की गिरफ्तारी अभी तक नहीं कर पायी हैं. शैलेन सरकार ने कहा कि इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से हम लोग मिल कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग करेंगे. क्योंकि थाने की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं.