डेंगू से लड़ने के लिए विधायक उतरे सड़क पर
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पिछले 15 दिनों से डेंगू के महामारी से ग्रस्त है. अब तक 300 लोग इसके चपेट में आ चुके है. दो व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. तमाम सचेतनता के बाद भी इसपर काबू नहीं पाया जा रहा है. गुरूवार को वार्ड दो, मार्गेट इंग्लिश के पास विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने छिड़काव […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पिछले 15 दिनों से डेंगू के महामारी से ग्रस्त है. अब तक 300 लोग इसके चपेट में आ चुके है. दो व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. तमाम सचेतनता के बाद भी इसपर काबू नहीं पाया जा रहा है.
गुरूवार को वार्ड दो, मार्गेट इंग्लिश के पास विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने छिड़काव किया. साथ ही इलाकेवासियों को डेंगू के प्रति सचेत किया.
वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी मर्चेट्स एसोसिएशन की ओर से वार्ड नं. 10 व 11 में छिड़काव किया गया. संगठन के निरंजन अग्रवाल ने बताया कि इस डेंगू से जंग के लिए व्यपारी वर्ग पीछे नहीं रहेंगे.